धार्मिक होना भारतीयों के नेचर में होता है और 76 पर्सेंट भारतीय खुद के
धार्मिक होने का दावा करते हैं और उनमें से कुछ लोग ही खुद को नास्तिक
मानते हैं। वैश्विक स्तर पर हुए सर्वे में ये बात निकल कर आई है। 65 देशों
में हुए सर्वे में 76 पर्सेंट लोगों ने खुद को धार्मिक माना, जबकि 21
पर्सेंट लोगों ने इससे अलग राय रखी। दो पर्सेंट लोगों ने कहा कि वे तर्कों
के आधार पर नास्तिक मानते हैं। विन/गैलप इंटरनैशनल वर्ल्डवाइड एनालिसिस में
सबसे ज्यादा 94 पर्सेंट धार्मिक लोग थाईलैंड में धार्मिक निकले, जबकि चीन
में केवल 7 पर्सेंट लोग ही धर्म में विश्वास करनेवाले पाए गए। पाकिस्तान
में 88 पर्सेंट लोगों ने धर्म में आस्था जताई, जबकि 10 पर्सेंट लोग नास्तिक
निकले। विन/गैलप इंटरनैशनल के प्रेजिडेंट जीन मार्क लेजर ने बताया कि औसतन
दो तिहाई लोग धर्म को माननेवाले निकले। हमारे रोजमर्रा के कामों में धर्म
की काफी हिस्सेदारी देखने में आती है।
No comments:
Post a Comment