ओबामा दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति
वास्तव में सही जनतंत्र तो अमेरिका में है। देश की जनता के सामने दो उम्मीदवारों ने बहस की , अपनी नीतियाँ बताई, चुनाव में एक राष्ट्रपति बन गया
भारत में बिलकुल इसके उलट है यहाँ न तो जनता को नीतियाँ बताई जाती है , न ही जनता अपना प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति चुनती है
जनता को केवल 540 प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है , वो आगे जा कर किसे चुनेंगे कोई नहीं जानता . क्या जनता ने मनमोहन सिंह को चुना ? मनमोहन सिंह भारत की जनता के नहीं कांग्रेस के प्रधानमंत्री हैं। काश भारत में मैं ऐसी वयवस्था हो जहाँ हम अपने राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री चुन सके .
No comments:
Post a Comment